Android 12 बीटा अपडेट Install कैसे करें इन हिंदी | Android 12 में कौन से फोन शामिल है, जानें। - Tscl channel 12

Android 12 बीटा अपडेट Install कैसे करें इन हिंदी | Android 12 में कौन से फोन शामिल है, जानें।


गूगल ने एंड्राइड 12 का बीटा वर्जन पब्लिक के लिए जारी कर दिया है। यह बीटा वर्जन गूगल ने Google I/O 2021 के सम्मेलन में रिलीज कर दिया था।

यह 18 मई 2021 को इसे गूगल ने दमदार Privacy Settings के साथ जारी किया है। इसमें यूजर को Redesign Users Interface दिया है। कम्पनी का कहना है कि Andriod 12 का Stable Version इस साल के अंत में रिलीज हो जाएगा।

Android 12 का बीटा वर्जन Design launguage Material You पर आधारित है। तो आइए जानते है Android 12 के बारें में।

A. Android 12 Beta Update अपने फोन में कैसे Install करे
Android 12 Beta 1 को अभी Google pixel फोन में ही Download किया जा सकता है। Google Pixel फोन की लिस्ट इस प्रकार है जैसे, 
Google Pixel 3, 
Pixel 3 XL, 
Pixel 3A, 
Pixel 3A XL,
 Pixel 4,
 Pixel 4 XL, 
Pixel 4A, 
  Pixel 4A 5G और Pixel 5 आदि।
  
B. आइए जानते हैं Android 12 कैसे Install करें।

1. सबसे पहले Android 12 की Website पर जायें।
अब अपने फोन को इस Website पर Enroll करें।
2. जब Enroll हो जाएगा तो आपके फोन में Android 12 उपलब्ध हो जाएगा।
3. अब फोन की Setting में जायें।
4. फिर System Update पर जायें।
5. उसके बाद “Check for Update पर क्लिक करें।
6. अब इसे Follow करें और आपका फोन Update हो जाएगा।

C. Android 12 किन फोन में स्पोर्ट है जानें उन स्मार्टफ़ोनों की लिस्ट।

अगर आपके पास Google pixel फोन नही है तो आप कुछ थर्ड पार्टी स्मार्टफोन में Andriod 12 रिलीज किया है जानें उन फ़ोनों कि लिस्ट।

1. Asus Zenfone 8
2. OnePlus 9 Pro
3. OnePlus 9
4. Oppo Find X3 Pro
5. TCL 20 Pro 5G
6. Techno Camon 17
7. IQoo 7 Legend
8. Mi 11 Ultra
9. Mi 11i
10. Mi 11X Pro
11. Realme GT
12. ZTE Axon 30 Ultra 5G

D. Android 12 के फीचर क्या है | 

एंड्राइड 12 को अपडेट करने के बाद आप अपने फोन के Interface का कलर अपने मन के मुताबिक़ सेट कर सकते हो। आप फोन के Widget में कई तरह के बदलाव कर सकते है। अगर आप कोई Wallpaper लगाना चाहते हो तो आपको इसमें Color सजेशन करने को भी मिलेगा। जैसे आप ये सेट्टिंग करते है है आपको Notification shade, Lock screen, Volume control और Widget में भी कई बदलाव मिलेंगे।

यह नया अपडेट आपके फोन को Optimize भी करेगा जिससे आपके फोन की बैट्री लाइफ़ अच्छी हो जाएगी। इसमें यूजर को ध्यान में रखते हुए Privacy Dashboard भी दिया गया है। इस अपडेट से जब आप फोन को Unlock करते है तो आपको Fluid Motion और Animation देखने को मिलेगा।

इस Android 12 में आप किसी भी बटन का इस्तेमाल Google Asistant के लिए कर सकते हो यह फीचर अभी iPhone में है। इस अपडेट से Quick Setting panel में System setting को आसान करने के लिए कई ज़्यादा Control शामिल किया गया है।





Android 12 बीटा अपडेट Install कैसे करें इन हिंदी | Android 12 में कौन से फोन शामिल है, जानें। Android 12 बीटा अपडेट Install कैसे करें इन हिंदी | Android 12 में कौन से फोन शामिल है, जानें। Reviewed by Tejpal singh on October 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Adsss

Powered by Blogger.