Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे। - Tscl channel 12

Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे।

दोस्तों आपको बता दे कि web based business organization Amazon ने बहुत ही अच्छा choice dispatch किया है इसके द्वारा आप बिना अपने Mastercard क़े भी EMI पर समान ख़रीद सकते है Amazon pay Emi से बहुत लोगों को फ़ायदा होगा.
इस choice से लोगों को बहुत सहायता मिलेगी क्यूँकि बहुत से लोगों के पास charge card नही होते थे और उनके पास इतने पैसे भी नही होते थे कि वो मनचाहा समान ख़रीद सके. लेकिन ब हर कोई समान ख़रीद सकता है इस choice से आपक़ो त्योहारों के समय में ख़रीदारी क़रने में आसानी होगी और वो Digital installment भी कर सकते है Table of Contents 5 1. Amazon pay Emi क्या है. 2. Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे। 3. Amazon pay Emi Ke fayade | अमेज़न पे के फायदे। 4. Amazon pay Cashback क्या है और कैसे काम करता है 5. Amazon pay से Shopping कैसे करें।
1. Amazon pay Emi क्या है. Amazon pay Emi अभी आपको Mobile application पर ही accessible है इस Emi का Payment mode केवल एक बार में आप एक समान ही ख़रीद सकते है आप Amazon Pay Emi का लाभ तभी ले सकते है जब आप कम से कम 8000 rs की Shopping करोगे. इसका लाभ लेने वाले किसी भी Costumer से किसी भी प्रकार का कोई भी Charge नही लिया जाएगा। इस Amazon pay Emi पर लाभ लेने के लिए आपके पास amazon account, container card, aadhar card और Bank account होना चाहिए Amazon Pay Emi का इस्तेमाल करने के लिए आपके Account में पर्याप्त Balance होना चाहिए.
2. Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे। आपको पहले Amazon App को open करें. आप जिस समान को ख़रीदना चाहते है उसे pick कर क़े उस पर click करें. इसके बाद आप Emi क़ा choice select कर के amazon pay Emi देख सकते है. अगर आपका amazon pay Emi क़ा choice accessible है तो फिर आप अपने समान को checkout करके Payment क़े choice पर आक़र EMI के choice क़ो select करें. इसके बाद आप अपने पसंद के अनुसार EMI plans क़ो pick करें और installment पर tap करें. यदि आपने Auto reimbursement क़े Option को complete नही किया है तो आप पहले Auto Repayment कि measure total करें.
3. Amazon pay Emi Ke fayade | अमेज़न पे के फायदे। Amazon pay कि मदद से आप कई सारे काम घर बैठे कर सकते है आप shopping, portable Recharge, DTH Recharge, Landline Bill, power, Bill pay, Postpaid Mobile bill pay, Gas Bill pay और Broadband आदि का installment बड़ी असानी से कर सकते है आप Amazon pay की सहायता से Movie ticket कि भी Booking कर सकते है और Other Account में पैसे भी Transfer कर सकते है. 4. Amazon pay Cashback क्या है और कैसे काम करता है जब आप Amazon pay wallet se कोई समान ख़रीदते है या कोई समान Order करते है या कोई Bill payment,recharge आदि करते है तो आपको amazon की तरफ़ से काफ़ी अच्छा Cashback मिलता है यह आपके Total sum का 5%-20% तक मिल जाता है यदि आप amazon के नए client हो तो आपको 5% - 100% भी मिल जाने की संभावना रहती है ये Cashback आपके Amazon pay wallet क़े gift area मे save हो जाता है इन Cashback का इस्तेमाल आप अपनी ख़रीदारी ओर Recharge करने में कर सकते है. 5. Amazon pay से Shopping कैसे करें। Amazon pay से shopping करना बहुत ही आसान है जब भी आप कभी Amazon से कोई समान ख़रीदते हो तो आप Buy पर tap करते हो. उसके बाद आपके सामने Payment करने के बहुत से Option आते है जैसे Card से Payment, Cash on conveyance, Credit Card, Emi choice, Net banking आदि. वही पर आपको सबसे ऊपर Amazon Pay का choice रहता है जिस क़े द्वारा आप सीधे अपने wallet से Payment कर सकते है
Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे। Amazon pay Emi Kaise Kare | अमेज़न से कोई भी सामान किस्तों में कैसे ख़रीदे। Reviewed by Tejpal singh on October 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Adsss

Powered by Blogger.